asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

शराब के नशे में एक व्यक्ति ने देवका गार्डन की सीढियों पर चढा दी क्रेटा कार: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 11 जुलाई। पर्यटन नगरी दमण में अरब सागर के किनारे सौदर्यीकरण के कारण हजारों पर्यटक यहां आते है और खूबसूरती का लुफ्त उठाते है। लेकिन कुछ पर्यटक अपनी हरकतों की वजह से न सिर्फ अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालते है बल्कि सरकारी संपत्ति समान प्रोजेक्टों को नुकसान भी पहुंचाते है। कल ऐसी ही घटना देवका गार्डन के पास बनी। ब्लेक कलर की क्रेटा कार नंबर जीजे18-बीएस-3472 के चालक ने नशे की हालत में कार को देवका गार्डन की सीढियों पर स्टंट करते हुए चढा दिया। बताया जाता है कि कार चालक की इस हरकत को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को सीढियों से उतरवाया और कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई शुरू की है। इस घटना से नागरिकों में कार चालक के खिलाफ काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस व्यक्ति के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रयास का भी मामला दर्ज होना चाहिए। ताकि कोई दूसरा ऐसी हरकत करने से सोचे।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की विजिट करके आधुनिक सुविधाओं और आयुर्वेद के लाभ के बारे में ली जानकारी

Asli Azadi

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 में संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव का रिकॉर्ड 25 स्थानों की वृद्धि के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन, समग्र भारत में प्राप्त किया 5वाँ क्रमांक

Asli Azadi

संघ प्रदेश थ्रीडी में सिर्फ चार महीने के बाद होने है स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव : राजनीतिक शून्य अवकाश छाया]

Asli Azadi

Leave a Comment