asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल की प्रदेश वासियों को भेंट: 18 मीटर चौडी सडकों पर असीमित एफएसआई देने का लिया निर्णय

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 01 अगस्त। प्रशासक प्रफुल पटेल ने संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव वासियों को बडी सौगात देते हुए 18 मीटर चौडी सडकों से सटी जमीनों पर बिल्डिंगों के निर्माणों के लिए असीमित एफएसआई देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रशासक प्रफुल पटेल के निर्णय के साथ प्रशासन ने आज नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। संघ प्रदेश के तीनों जिलों में नागरिकों के लिए अपार्टमेंटों, कॉमर्शियल बिल्डिंगों, होटलों और औद्योगिक बिल्डिंगों के निर्माण से जुडे नियमों में भारी छूट दी गई है। जिसमें 18 मीटर और उससे उपर की सडकों के लिए असीमित एफएसआई तो प्रशासन दे ही रहा है लेकिन 18 मीटर से छोटी सडकों के लिए भी एफएसआई को बढाकर 4.5 करने का भी निर्णय लिया है। प्रशासक प्रफुल पटेल के इस एक ही निर्णय ने संघ प्रदेश के तीनों जिलों में नागरिकों के लिए आवास अपार्टमेंट, कॉमर्शियल बिल्डिंगों एवं होटल तथा उद्योग बिल्डिंगों के निर्माण को नई संजीवनी देने का काम किया है। जानकारी के मुताबिक, उद्योग सहित की बिल्डिंगों में साइड बैक और पार्किंग के नियमों में भी भारी छूट दी गई है। इंडस्ट्रीज जोन में उद्योग के निर्माण के लिए 18 मीटर की सडक होने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए सिर्फ 9 मीटर की सडक पर ही निर्माण मंजूरी अब दे दी जायेगी। उद्योग की स्थापना के लिए प्लाट की मर्यादा को 800 मीटर से घटाकर सिर्फ 500 मीटर कर दिया गया है। जिसके चलते एमएसएमई सहित स्टार्टअप को भी इसका लाभ होने वाला है। गौरतलब है कि इन संशोधनों से नए उद्योगों को आकर्षित कर औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा मौजूदा इकाइयों के विस्तार में सहायता, उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए व्यापार-हितैषी वातावरण का निर्माण, अनुकूल एफएसआई के माध्यम से ऊंची एवं सुव्यवस्थित नगरीय विकास को बढ़ावा देना, आधुनिक होटल एवं वाणिज्यिक केंद्रों को सक्षम बनाकर पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र का विस्तार और उद्योगों, व्यापारों और नागरिकों को समान रूप से लाभ पहुंचाकर समावेशी विकास को सुनिश्चित किया जायेगा।

Related posts

सांसद उमेश पटेल ने लोकसभा में कहा: दमण-दीव के लोग 1961 से राष्ट्रपति शासन में जी रहे है

Asli Azadi

दीव के मोटी वाछडा वाडी की युवती की शॉर्ट सर्किट लगने से हुई मौत

Asli Azadi

दाभेल, मरवड, मगरवाडा… लगातार गांव-गांव में हो रहा है नए भाजपा अध्यक्ष महेश आगरिया का सम्मान

Asli Azadi

Leave a Comment