asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रफुल पटेल ने पीडित परिवारों से कहा: आप अकेले नहीं प्रशासन आपके साथ है

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दीव 14 जून। 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया विमान हादसे में छोटे से दीव के 14 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना से पूरे संघ प्रदेश में मातम छाया हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासक प्रफुल पटेल तुरंत अपने प्रशासनिक अधिकारियों को अहमदाबाद के लिए रवाना किया था, जिससे पीडितो और उनके परिवारजनों को तुरंत सहायता प्रदान हो। 13 जून को प्रशासक प्रफुल पटेल अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे थे। वहां उन्होंने इस दुर्घटना में एक मात्र जीवित बचे दीव के घायल नागरिक विश्वास रमेश एवं इस घटना में जान गंवाने वाले पीडितों के परिवारजनों से मुलाकात कर सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित की थी। अहमदाबाद से आज प्रशासक प्रफुल पटेल सीधे दीव पहुंचे थे। दीव पहुंचते ही प्रशासक प्रफुल पटेल ने विमान दुर्घटना के पीडित परिवारों से घर-घर जाकर मुलाकात की थी। सभी पीडितों के परिवारजनों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्होंने अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की थी। पीडितों के परिवारजनों को प्रशासक प्रफुल पटेल ने सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घडी में आप अकेले नहीं है प्रशासन आपके साथ खडा है। किसी भी प्रकार की आवश्यक सहायता, सुविधा या सहयोग के लिए पूर्ण रुप से प्रशासन प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि दीव जैसे छोटे से जिले से एक साथ 14 लोगों की मौत ने सभी को नि:शब्द कर दिया है। संघ प्रशासन इस दु:ख की घडी में पीडित परिवारों के साथ मजबूती से खडा है।

Related posts

शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रवासन, एयरपोर्ट विस्तार और सोलर प्लांट सहित के प्रोजेक्टों से लक्षद्वीप हासिल करने जा रहा है विकास का लक्ष्य

Asli Azadi

दीव के मोटी वाछडा वाडी की युवती की शॉर्ट सर्किट लगने से हुई मौत

Asli Azadi

मानसून की पहली बारिश के साथ मधुबन डेम से दमणगंगा नदी में पानी छोडने का सिलसिला हो गया शुरू

Asli Azadi

Leave a Comment