asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और प्रशासक प्रफुल पटेल के अथक प्रयासों से नमो मेडिकल एज्युकेशन एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में पोस्ट ग्रेज्युएट कोर्स की 26 सीटें मंजूर

– इन सीटों के आने से अब न केवल संघ प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा को लाभ होगा बल्कि प्रदेश की जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार होगा – अब मनो मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जरी की 4 सीटें, नेत्र चिकित्सा की 3 सीटें, माइक्रोबायोलॉजी की 3 सीटें, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (प्रसूति एवं स्त्रीरोग) की 4 सीटें तथा एनेस्थेसियोलॉजी की 4 सीटें, कम्युनिटी मेडिसिन की 4 सीटें और पैथोलॉजी की 4 सीटें हो गई है
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 27 नवंबर। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण एवं दीव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से पहले प्रत्येक वर्ष इस प्रदेश के केवल 10-12 छात्रों को ही आवंटित केंद्रीय पूल कोटा से पूरे भारत में मेडिकल कॉलेजों में सीट का लाभ उठाने का अवसर मिल सकता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और भारत सरकार के अटूट समर्थन से तथा संघ प्रदेशों के प्रशासक प्रफुल पटेल के अथक प्रयासों और मार्गदर्शन में वर्ष 2019 में नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई थी। शुरुआत में मेडिकल कॉलेज के लिए 2019 में 177 सीटों (यूजी सीट) को मंजूरी दी थी। संघ प्रदेश में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के केवल पांच साल ही हुए है, लेकिन प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन और उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप कॉलेज में इस वर्ष से अनुस्नातक कोर्स (पीजी कोर्स) की शुरुआत होने जा रही है। 5 विषयों के लिए 18 सीटें पहले ही आवंटित की गई थी, जिनमें शामिल थी जनरल सर्जरी की 4 सीटें, नेत्र चिकित्सा की 3 सीटें, माइक्रोबायोलॉजी की 3 सीटें, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (प्रसूति एवं स्त्रीरोग) की 4 सीटें तथा एनेस्थेसियोलॉजी की 4 सीटें और अब कम्युनिटी मेडिसिन की 4 सीटें और पैथोलॉजी की 4 सीटें भी आवंटित की गई है। यानि अब कॉलेज में इसी वर्ष से 7 विषयों की कुल 26 सीटों के लिए अनुस्नातक कोर्स (पीजी कोर्स) उपलब्ध है। इन सीटों के आने से अब न केवल संघ प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा को लाभ होगा बल्कि प्रदेश की जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार होगा। यह उल्लेखनीय विकास भारत के सभी नागरिकों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सरकार की अविश्वसनीय प्रतिबद्धता का उदाहरण है। प्रधानमंत्री के अटूट समर्थन ने इस महत्वाकांक्षी बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने सोमनाथ महादेव और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करके लिया आशीर्वाद

Vijay Bhatt

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की हुई सातवीं बैठक

Vijay Bhatt

नमो पथ और राम सेतु को जोडने वाले कनेक्टिंग ब्रिज की तस्वीर आई सामने

Vijay Bhatt

Leave a Comment