असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 14 अक्टूबर। संघ प्रदेश लक्षद्वीप में वायु सेना के अधिकारियों ने संघ प्रदेश थ्रीडी और संघ प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ मुलाकात करके विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा विचरण की। इस दौरान एयर मार्शल, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी वायु कमान, श्री बी. मणिकांतन एवीएसएम वीएम और उनकी पत्नी डॉ. निर्मला टी मणिकांतन वायु सेना परिवार कल्याण (प्रादेशिक) अध्यक्ष ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। संघ प्रदेश एवं वायुसेना के क्षेत्रीय परिवार के जनकल्याण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।