असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण, 19 नवंबर। कानपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में कुछ दिनों से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है ‘ इस कार्यक्रम के दौरान लोगों के अंदर राष्ट्रहित भावना, साहित्य एवं काव्य रूचि बढ़ाने हेतु अखिल भारतीय मेघा विकास परिषद लखनऊ एवं काव्य कल्याणी साहित्य संस्थान बाराबंकी द्वारा एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया’ इन दोनों संस्थानों की तरफ से इस कवि सम्मेलन का संचालन वीणा उदय और डॉ. उदय प्रताप सिंह ने किया था ‘ इस कवि सम्मेलन में कई महान विभूतियों की उपस्थिति रही। जिनमें से डॉ. सुरेश अवस्थी, पद्मकांत शर्मा, डॉ. शोभा सिंह, रवि रुद्रांश, संदीप अनुरागी, डॉ. कमल सोमवंशी और वीणा उदय ने अपनी कविताएं और विचार प्रकट किए। इस कवि सम्मेलन के अध्यक्ष राकेशकुमार मेहता ने वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वन्दे मातरम् का जयघोष करने के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के मोबाइल और सोशियल मीडिया के समय में साहित्य और काव्य के प्रति लोगों की रुचि लुप्त होती जा रही है। ऐसे में युवा पीढ़ी तक साहित्य और काव्य रस को पहुंचाने के लिए इस तरह के कवि सम्मेलन और काव्य गोष्ठी और साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन होना बहुत ही जरूरी है। इन दोनों संस्थानों ने आज जो आयोजन किया है यह बहुत ही सराहनीय बात है। साहित्य और काव्य रस द्वारा भारतीय संस्कृति को बरकरार रखने के लिए संस्थाएं कार्यरत रहेगी।

