asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिलवासा स्टेडियम ग्राउंड से निकाली गई जिला स्तरीय पदयात्रा

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 20 नवंबर। दादरा नगर हवेली के सिलवासा में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत सिलवासा एवं एनएसएस द्वारा एक भव्य जिला स्तरीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, कर्तव्यनिष्ठा तथा आत्मनिर्भरता की भावना को जागृत करना था। पदयात्रा का शुभारंभ प्रात: निर्धारित समय पर स्टेडियम ग्राउंड सिलवासा से किया गया, जो पुलिस स्टेशन, आमली चार रास्ता और किलवणी नाका से होकर पुन: स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न हुई। लगभग 5 किलोमीटर की इस एकता यात्रा में 500 से अधिक युवाओं, एनएसएस स्वयंसेवकों, विद्यालय-महाविद्यालय के छात्रों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दादरा नगर हवेली सांसद कालाबेन डेलकर उपस्थित रहीं, जिन्होंने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन चरित्र, उनकी राष्ट्रीय एकता की सोच तथा भारत के निर्माण में उनके योगदान के बारे में प्रेरक संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेश आगरिया, भाजपा महामंत्री सुनील पाटिल, संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा निशा भावर, राज्य एनएसएस अधिकारी गौरांग वोहरा तथा डॉ. मनीषा पटेल एनएसएस को-ऑर्डिनेटर भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और स्वागत संबोधन के साथ की गई। इसके पश्चात सभी उपस्थित युवाओं और सम्मानित अतिथियों ने मिलकर आत्मनिर्भर भारत एवं नशामुक्त भारत की शपथ ली, जिसमें समाज को नशामुक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया गया। यह जिला स्तरीय पदयात्रा जिला युवा अधिकारी मंसा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि यह अभियान युवाओं को देशहित, एकता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान युवा स्वयंसेवकों विशेषकर सुरेश भोया, साईन जाधव और सचिन बोरसा ने प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, ऊर्जा और राष्ट्रीय एकता के संदेश से सराबोर रहा। अंत में डॉ. मनीषा पटेल, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल के नेतृत्व में प्रशासन ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत किया कार्यक्रम

Asli Azadi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रशासक प्रफुल पटेल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है: उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता

Asli Azadi

मरम्मत रखरखाव और सफाई के चलते नमो पथ और रामसेतु 9 नवंबर से 11 नवंबर तक आवाजाही के लिए रहेगा बंद

Asli Azadi

Leave a Comment