asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासन द्वारा सिलवासा में तैयार किये गये पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का लकी ड्रॉ से हुआ चयन : पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा गृह प्रवेश

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 15 सितंबर। प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासन द्वारा सिलवासा शहर के आवास के वंचित लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 64 करोड रुपये की लागत से तैयार किये गये 704 फ्लेटों को आवंटित करने के लिए आज लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था। सिलवासा के डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में कंप्यूटर के माध्यम से पारदर्शी तरीके से ड्रॉ किया गया। 704 परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत ड्रॉ के माध्यम से चयनित किया गया। फ्लेट के ग्राउंड फ्लॉरों को दिव्यांगों, वृद्धों को आवंटित किया गया। 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का हर्षोल्लास के साथ गृह प्रवेश कराया जायेगा। आज इस ड्रॉ के अवसर पर दानह कलेक्टर प्रियांक किशोर, शहरी सचिव असगर अली, डिप्टी कलेक्टर चार्मी पारेख, एसएमसी प्रेसिडेंट रजनी शेट्टी, वाइस प्रेसिडेंट किशन सिंह परमार सहित अन्य अग्रणी भी उपस्थित रहे।

Related posts

जिला पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में घेलवाड़ पंचायत में ग्रामसभा आयोजित

Vijay Bhatt

मोदी सरकार ने आज ही के दिन 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर दो केंद्रशासित प्रदेश बनाकर रच दिया था इतिहास

Vijay Bhatt

दमण में मनाया गया संविधान दिवस, पढ़ा गया उद्देशिका

Vijay Bhatt

Leave a Comment