asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

जिला पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में घेलवाड़ पंचायत में ग्रामसभा आयोजित

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 6 नवंबर। घेलवाड़ ग्राम पंचायत में सबकी योजना सबका विकास थीम पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया। दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति कल्पेश पटेल की अध्यक्षता में घेलवाड़ फलिया में स्थित एसएससीबी क्रिकेट ग्राउंड में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ग्रामसभा में पंचायत की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई तथा अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायतों की विकास योजना तैयार करने को लेकर यह निर्देश दिया गया है। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने ग्राम विकास से जुडी समस्याओं और जरूरतों से जुडे़ मुद्दे उठाये। जिसमें दाभेल प्राथमिक एंव उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम शुरू करने, वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने, नये विकास योजना में सोमनाथ जंक्शन-दाभेल मुख्य मार्ग की चैड़ाई 18 मीटर तक रखने, चीकूवाड़ी में पानी की टंकी रख जलापूति करने, नये निर्मित घरों का मकान नंबर दिये जाने, सड़कों की बदहाली जैसे मुद्दे उठाये। दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा उठाये गये इन मुद्दों को ध्यान में लिया गया तथा ग्राम पंचायत विकास योजना 2024-25 में लिये जाने वाले कार्यों पर भी फोक्स किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घेलवाड़ पंचायत के जीपीडीपी प्लान के प्रस्तावित ग्राम विकास कार्यों को दमण जिला पंचायत बल प्रदान करेगी। घेलवाड़ ग्राम पंचायत को नई पंचायत ऑफिस की बिल्ड़िंग की सौगात मिलने वाली है। प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत की निगरानी में घेलवाड़ ग्राम पंचायत घर की बिल्डिंग बन कर तैयार हो रही है। हाल ही में जिला पंचायत प्रमुख ने भी पंचायत की निर्माणधीन इमारत का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि पंचायत कार्यालय का कार्य पूरा होने के बाद प्रशासनिक अनुमति के बाद कार्य शुरू किया जा सकेगा। यहां छोटे बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी ध्यान रखा गया है, जिसके लिए नई आंगनवाड़ी केन्द्र शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कृपादृष्टि से प्रशासक प्रफुल पटेल गांवों को समस्यामुक्त एवं बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल तथा शेरपा ने जी-20 संबंधी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Vijay Bhatt

दमण जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्षा जागृति पटेल और उपाध्यक्ष बाबू पटेल ने विधिवत संभाला पदभार

Vijay Bhatt

दमण में मनाया गया संविधान दिवस, पढ़ा गया उद्देशिका

Vijay Bhatt

Leave a Comment