असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 16 नवंबर। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव की आचारसंहिता के कारण संघ प्रदेश प्रशासन द्वारा दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम को आगे बढाया गया था। चुनावी आचारसंहिता समाप्त होने के बाद कल 15 नवंबर को प्रशासक के निवासस्थान पर दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाज के अग्रणियों, उद्योग एवं होटल के प्रतिनिधियों, छात्रों और अधिकारियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। प्रशासक प्रफुल पटेल ने हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय स्वराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपको जीत के साथ बडी जिम्मेदारी भी मिली है। सरकार के पैसे से लोगों की सेवा करने का मौका आपको मिला है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी गरीब एवं जरुरतमंद का घर कच्चा न हो। ऐसे सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोडें। प्रशासक प्रफुल पटेल ने पिछले 10 साल में हुए विकास के लिए जनता, जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रेय दिया।

