asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण-दीव के सांसद उमेश पटेल ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पार की गुंडागर्दी की सारी हद: सांसद ने रिटर्निंग ऑफिसर को दी गालियां

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 18 अक्टूबर। दमण-दीव के सांसद उमेश पटेल ने आज रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में गुंडागर्दी की हद पार कर दी और रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा को अभद्र भाषा में गालियाँ दीं, जो यहाँ लिखी नहीं जा सकतीं। सांसद उमेश पटेल ने पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया था और पुलिस बल के पहुँचने से पहले ही कार्यालय से निकल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत और नगरपालिका चुनावों के लिए आज नामांकन पत्रों की जाँच की जा रही थी। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, रिटर्निंग ऑफिसर अपना निर्णय ले रहे थे, लेकिन जब सांसद उमेश पटेल की मर्जी के मुताबिक नहीं हुआ तो उन्होंने गुंडागर्दी की हद पार कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांसद ने अपनी पत्नी और बेटी को जिला रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने और रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में घुसकर अपने कपड़े फाड़ने के लिए उकसाया। जब सांसद की पत्नी और बेटी उनके इस पागलपन भरे व्यवहार के आगे नहीं झुकीं, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माँ-बेटी दोनों को गालियाँ दीं और पीटने की धमकी दी, जिससे कार्यालय में सन्नाटा छा गया। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बहुत सहनशील होकर निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने पर जोर दिया। जानकारी मिली है कि प्रशासन इस मामले में कडी कार्रवाई करने जा रहा है।

Related posts

यूरोप की तर्ज पर दमण में तैयार हो रहा है नाईट मार्केट

Asli Azadi

दमण-दीव के पूर्व सांसद लालू पटेल ने ज्योति कलश रथयात्रा की उतारी आरती

Asli Azadi

भाजपा ने दलित चेहरे पर खेला दांव : संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव भाजपा की कमान महेश आगरिया को सौंपी

Asli Azadi

Leave a Comment