asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण में कृषि भूमि को एनए में परिवर्तन करने के लिए आयोजित विशेष शिविर में 52 लोगों को प्रदान की गई सनद

असली आजादी न्यूज नटेवर्क, दमण 4 फरवरी। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में दमण कलेक्ट्रेट में कृषि भूमि को एनए में परिवर्तन करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया था। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सनद शिविर में पीडीए, मामलतदार, बैंक, कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर इत्यादि के काउंटर बनाये गये थे ताकि सभी लोगों को हाथों हाथ सनद दी जा सके। इस सनद शिविर में फील्ड वेरीफिकेशन, फीस चालान, पीडीए एवं मामलतदार की रिपोर्ट के बाद मौके पर ही 52 लोगों को सनद प्रदान की गई। इनमें से कई ऐसी सनद थी जो कि तकनीकी खामियों की वजह से सालों से निलंबित थी। इस मौके पर सनद प्राप्त करने वालों के चेहरों पर काफी मुस्कान देखी गई। इस अवसर पर जिलाधीश ने डायरेक्ट डेवलपमेंट परमिशन पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि अब सभी को 5 गुंठा (500 वर्गमीटर) तक की भूमि पर किसी भी प्रकार के विकास/निर्माण कार्य के लिए नियोजन एवं विकास प्राधिकरण (पीडीए) से अनुमति लेना आवश्यक नहीं होगा। हालांकि, आवेदक को पीडीए को इसकी सूचना देनी होगी और संबंधित कार्य किसी मान्यता प्राप्त (एम्पैनल्ड) आर्किटेक्ट द्वारा ही कराया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आज का सनद शिविर डायरेक्ट डेवलपमेंट परमिशन को साकार करने हेतु महत्वपूर्ण कदम है। सनद पाने वाले लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि कृषि भूमि को एनए में परिवर्तित करके हमें सनद प्रदान की गई है, प्रशासन द्वारा यह सराहनीय कदम है। लोगों ने कहा कि प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में सनद शिविर आयोजित करके सनद प्रदान करने के लिए हम प्रशासक प्रफुल पटेल और प्रशासन का आभार व्यक्त करते है। कई लोग ऐसे थे जिन्हें कई सालों के बाद सनद मिल पायी है, उन्होंने खुशी जताते हुए प्रशासक एवं प्रशासन के प्रति आभार जताया। ज्ञात हो कि दमण जिले में सनद के लिए हियरिंग के लिए आने की प्रथा पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।

Related posts

गोवा स्थित पुर्तगाल महावाणिज्य दूतावास नवंबर में मुंबई, दमण और दीव में आयोजित करेगा दूतावास सेवा के लिए कैंप

Asli Azadi

समय बदला, सांसद बदले लेकिन संघ प्रदेश में एक जैसी नीति : केंद्र में साथ और संघ प्रशासन के खिलाफ

Asli Azadi

वचनबद्धता की राजनीति करने वाले संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल का जन्मदिन आज

Asli Azadi

Leave a Comment