असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण, 13 अक्टूबर। सार्वजनिक विद्यालय दमण के विद्यालय परिसर में आज दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को 2100 दीयों से सजाकर जगमगाया गया, जिससे पूरा वातावरण प्रकाशमय और उत्सवमय हो उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय कमेटी अध्यक्ष जिग्नेश जोगी, भूतपूर्व अध्यक्ष जोगीभाई टंडेल, सचिव रुद्रेश टंडेल तथा कोषाध्यक्ष दिलीपभाई उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हायर सेकेंडरी प्रिंसिपल दीपक मिस्त्री, सेकेंडरी प्रिंसिपल शीतल पटेल तथा शाइनिंग स्टार स्कूल की प्रिंसिपल वैशाली पटेल सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिग्नेश जोगी ने कहा कि दीपोत्सव अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है। यह हमारे जीवन में नया उत्साह और उमंग लेकर आता है। प्रत्येक व्यक्ति को सदैव ज्ञानमय प्रकाश की खोज करनी चाहिए, क्योंकि यहीं वास्तविक दीपावली का संदेश है। विद्यालय के उपाध्यक्ष विवेकभाई तथा कमेटी सदस्य मृदुलभाई, जयंतीभाई, पीनलभाई और प्रफुलभाई ने भी अपने शुभेच्छा संदेश प्रेषित किए। दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने एकता, सद्भाव और प्रकाश के प्रतीक इस त्यौहार को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने परिसर में दीये जलाकर यह संदेश दिया कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि अच्छाई, सहयोग और सकारात्मकता का पर्व है।