असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 20 अक्टूबर। श्री दमण जिला कोली पटेल समाज द्वारा संचालित दमण विभाग कोली पटेल केलवणी विकास मंडल द्वारा आज कोली पटेल समाज के हॉल में समाज के तेजस्वी छात्रों और युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद उमेश पटेल, श्री दमण जिला कोली पटेल समाज की प्रमुख चंचलबेन डाह्याभाई पटेल, दमण जिला पंचायत प्रमुख जागृति पटेल, कोली पटेल समाज के उपप्रमुख जिज्ञेश पटेल, दमण विभाग कोली पटेल केलवणी विकास मंडल के प्रमुख कांति पटेल, उपप्रमुख रमेश पटेल, भगीनी समाज उदवाडा स्कूल की प्रिंसिपल चेतना पटेल सहित के अग्रणियों की उपस्थिति रही। सांसद उमेश पटेल, कोली पटेल समाज की प्रमुख चंचलबेन डाह्याभाई पटेल सहित के अग्रणियों ने समाज के छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। दमण विभाग कोली पटेल केलवणी विकास मंडल के प्रमुख कांति पटेल, उपप्रमुख रमेश पटेल, भगीनी समाज उदवाडा स्कूल की प्रिंसिपल चेतना पटेल ने भी समाज के छात्रों को प्रेरणादायी संबोधन से आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित महानुभावों के हाथों कक्षा 10, 12 और डिप्लोमा, डिग्री, डॉक्टर, वकील, सी.ए. निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 127 तेजस्वी छात्रों और युवाओं को ईनाम एवं प्रमाण पत्र भी दिये गये।