asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

श्री दमण जिला कोली पटेल समाज ने समाज के तेजस्वी छात्रों का किया सम्मान

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 20 अक्टूबर। श्री दमण जिला कोली पटेल समाज द्वारा संचालित दमण विभाग कोली पटेल केलवणी विकास मंडल द्वारा आज कोली पटेल समाज के हॉल में समाज के तेजस्वी छात्रों और युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद उमेश पटेल, श्री दमण जिला कोली पटेल समाज की प्रमुख चंचलबेन डाह्याभाई पटेल, दमण जिला पंचायत प्रमुख जागृति पटेल, कोली पटेल समाज के उपप्रमुख जिज्ञेश पटेल, दमण विभाग कोली पटेल केलवणी विकास मंडल के प्रमुख कांति पटेल, उपप्रमुख रमेश पटेल, भगीनी समाज उदवाडा स्कूल की प्रिंसिपल चेतना पटेल सहित के अग्रणियों की उपस्थिति रही। सांसद उमेश पटेल, कोली पटेल समाज की प्रमुख चंचलबेन डाह्याभाई पटेल सहित के अग्रणियों ने समाज के छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। दमण विभाग कोली पटेल केलवणी विकास मंडल के प्रमुख कांति पटेल, उपप्रमुख रमेश पटेल, भगीनी समाज उदवाडा स्कूल की प्रिंसिपल चेतना पटेल ने भी समाज के छात्रों को प्रेरणादायी संबोधन से आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपस्थित महानुभावों के हाथों कक्षा 10, 12 और डिप्लोमा, डिग्री, डॉक्टर, वकील, सी.ए. निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 127 तेजस्वी छात्रों और युवाओं को ईनाम एवं प्रमाण पत्र भी दिये गये।

Related posts

दानह की स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर शायद देश की पहली सरकारी विद्यालय होगा जहां एक साथ 12000 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते है: प्रशासक प्रफुल पटेल

Asli Azadi

यूके के लेस्टर में कोटेस्मोर के राजा भगवान गणेश का 9वें दिन किया गया भव्य विसर्जन

Asli Azadi

लक्षद्वीप के दौरे पर पहुंचे प्रशासक प्रफुल पटेल ने अगत्ती द्वीप पर चल रहे विकास कायार्ें का लिया जायजा

Asli Azadi

Leave a Comment