asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पक्षीशाला का किया उद्घाटन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 20 सितंबर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी का तीन दिवसीय केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव का दौरा आज से शुरू हुआ। आज सुबह दमण एयरपोर्ट पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संघ प्रदेशों के प्रशासक प्रफुल पटेल, दमण-दीव सांसद उमेश पटेल, दमण जिला पंचायत प्रमुख जागृति पटेल, दमण म्युनिसिपल प्रेसिडेंट अस्पी दमणिया सहित कोस्टगार्ड के डीआईजी एस. एस. एन. बाजपेई सहित के महानुभावों ने स्वागत किया। इस अवसर पर कोस्टगार्ड की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दमण के पर्यटन की दृष्टि से महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट जंपोर स्थित पक्षीशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रशासक प्रफुल पटेल, सांसद उमेश पटेल सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज दमण की विभिन्न विकासीय परियोजनाओं सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, पीएम श्री चंद्र शेखर आजाद अपर प्राइमरी स्कूल रिंगणवाडा, सोमनाथ ग्राम पंचायत घर, नमो पथ का दौरा किया। सरकारी स्कूल के बच्चों एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत की। सोमनाथ ग्राम पंचायत घर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सरपंचों एवं जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की। सभी जनप्रतिनिधियों को संसद भवन की मुलाकात लेने के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभा में आरक्षण दिए जाने को ऐतिहासिक काम बताया। नमो पथ के दौरे में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रशासक प्रफुल पटेल और प्रशासक के सलाहकार अमित सिंगला के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देर शाम को होटल मीरासोल में प्रदेश के उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल की प्रदेश वासियों को भेंट: 18 मीटर चौडी सडकों पर असीमित एफएसआई देने का लिया निर्णय

Asli Azadi

दाभेल, मरवड, मगरवाडा… लगातार गांव-गांव में हो रहा है नए भाजपा अध्यक्ष महेश आगरिया का सम्मान

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में खानवेल में सरकार आपके द्वार कैम्प का हुआ आयोजन

Asli Azadi

Leave a Comment