asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

विरास ढाबा को मिले रेस्तरां ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड को प्रशासक प्रफुल पटेल को किया समर्पित

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण, 18 नवंबर। दमण की धरती पर पिछले 36 सालों से लोगों को पंजाबी स्वादिष्ट भोजन परोसने वाले रेस्टोरेंट विरास ढाबा को मिले रेस्तरां ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड को आज प्रशासक प्रफुल पटेल को समर्पित किया गया। विरास ढाबा रेस्टोरेंट के संचालक जगजीत सिंह सच्चर ने सहपरिवार प्रशासक प्रफुल पटेल से मुलाकातकर दमण में पर्यटन क्रांति के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को उन्हें समर्पित किया। असली आजादी के साथ बातचीत में जगजीत सिंह सच्चर ने कहा कि माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी ने पिछले 9 सालों में दमण में जो पर्यटन का विकास किया है जिसके कारण पूरे देश से लाखों पर्यटक दमण की मुलाकात ले रहे हैं। पर्यटकों की इतनी बडी तादाद बढने से दमण के होटल, रेस्टोरेंट सहित पर्यटन उद्योग से जुडे सभी लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है। हमारे विरास ढाबा रेस्टोरेंट को रेस्तरां ऑफ द ईयर 2025 वेस्ट इंडिया संस्करण में थीम आधारित रेस्तरा ऑफ द ईयर अवॉर्ड जो मिला है उसका पूरा श्रेय माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी के द्वारा दमण में लाई हुई पर्यटन क्रांति को ही जाता है। विरास ढाबा रेस्टोरेंट के संचालक जगजीत सिंह सच्चर ने प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ आज की मुलाकात को ऐतिहासिक और यादगार बताया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रशासक श्री ने आनेवाले समय में दमण को और नई पर्यटन के क्षेत्र में ऊंचाईयों पर ले जाने वाले प्रोजेक्ट एवं योजनाओं के बारे में हमें बताया। साथ ही साथ हमारा मार्गदर्शन भी किया, जिसके लिए मैं उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

Related posts

संघ प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमण एवं दीव की राजधानी को लेकर पूछा गया सवाल

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल ने सिलवासा के मसाट में बने अत्याधुनिक ओआईडीसी गोडाउन की ली मुलाकात

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल ने स्थानीय स्वराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को कहा: जीत के साथ बडी जिम्मेदारी भी आपको मिली है

Asli Azadi

Leave a Comment