asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण-दीव के पूर्व सांसद लालू पटेल ने ग्राम्य नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 27 मार्च। दमण के मोटी वांकड स्थित मोटी वांकड क्रिकेट ग्राउंड पर ग्राम्य नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित दमण-दीव के पूर्व सांसद लालू पटेल ने ग्राम्य नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजकों द्वारा पूर्व सांसद लालू पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 60 टीमें हिस्सा ले रही है। गांव के युवाओं में एकता एवं अखंडता बनी रहे इसी उद्देश्य के साथ इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

Related posts

मरम्मत रखरखाव और सफाई के चलते नमो पथ और रामसेतु 9 नवंबर से 11 नवंबर तक आवाजाही के लिए रहेगा बंद

Asli Azadi

दमण-दीव के सांसद उमेश पटेल ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पार की गुंडागर्दी की सारी हद: सांसद ने रिटर्निंग ऑफिसर को दी गालियां

Asli Azadi

पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुरुप प्रशासक प्रफुल पटेल ने संघ प्रदेश का किया विकास: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

Asli Azadi

Leave a Comment