asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

भाजपा ने डीएमसी प्रेसिडेंट के लिए अस्पी दमणिया को दिया मेंडेड : आदिवासी समाज की काउंसिलर रश्मी हलपति को वाइस प्रेसिडेंट के लिए भराया नामांकन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 25 मई। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव भारतीय जनता पार्टी को शायद ब्रह्मज्ञान हो गया है। इसीलिए डीएमसी प्रेसिडेंट की कमान पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले अस्पी दमणिया को सौंपने का निर्णय लिया है। आज भाजपा की ओर से डीएमसी प्रेसिडेंट के लिए अस्पी दमणिया और वाइस प्रेसिडेंट के लिए आदिवासी समाज की काउंसिलर रश्मी हलपति को अधिकृत उम्मीदवार बनाते हुए उनके नाम का मेंडेड जारी किया। अस्पी दमणिया और रश्मी हलपति ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के सामने अपना-अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इस अवसर प्रदेश भाजपा ईकाई की ओर से पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी. एम. माछी एवं बालू पटेल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष महेश आगरिया, डीएमसी की पूर्व प्रेसिडेंट सोनल पटेल एवं पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आशीष काशी, काउंसिलर जसविंदर चंदोक, सोहिना पटेल, अनीता पटेल, चंद्रगिरी टंडेल सहित के काउंसिलर उपस्थित रहे।

Related posts

नई संसद 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है : पीएम मोदी

Vijay Bhatt

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दादरा नगर हवेली इंडियन रेड क्रॉस शाखा को प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया सम्मानित

Vijay Bhatt

दमण और सिलवासा नगरपालिका के प्रमुख एवं उपप्रमुख का पद दूसरे टर्म के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित होने के निर्देश से प्रदेश में नई चर्चा शुरु

Vijay Bhatt

Leave a Comment