asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्षा जागृति पटेल और उपाध्यक्ष बाबू पटेल ने विधिवत संभाला पदभार

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 22 मई। दमण जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्षा जागृति पटेल और उपाध्यक्ष बाबू पटेल ने आज विधिवत पदभार संभाल लिया। दमण जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्षा जागृति पटेल ने आज श्री मंगलमूर्ति गणेश जी की पूजा-अर्चना कर अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर दमण-दीव सांसद लालू पटेल ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल और उपाध्यक्ष बाबू पटेल को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दमण नगरपालिका अध्यक्षा सोनल पटेल, जिला पंचायत सदस्य मैत्री पटेल, वर्षिका पटेल, सदानंद मिटना, सरपंच शंकर पटेल एवं शांतू पटेल, दुनेठा भाजपा मंडल प्रमुख कल्पेश पटेल, कडैया भाजपा मंडल प्रमुख जतीन पटेल, ऑफिस स्टाफ और उनके निर्वाचन क्षेत्र के अग्रणी नागरिकों ने जागृति पटेल को इस नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने जिला पंचायत के सभी उपस्थित सदस्यों के साथ संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन में कामकाज करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर बाबू पटेल ने भी आज सुबह शुभ मुहूर्त में अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पदभार संभाला। बाबू पटेल को भी जिला पंचायत सदस्यों और ऑफिस स्टाफ ने नया दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने भी सभी के साथ-सहकार से ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने का भरोसा दिलाया।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल के प्रति संघ प्रदेश के युवाओं की आशाभरी निगाहें: दानह एवं दमण-दीव को बीसीसीआई से एफिलेशन जल्द दिलायेंगे

Vijay Bhatt

पंचायती राज लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्तंभ है: पीएम मोदी

Vijay Bhatt

लक्षद्वीप की प्रगति, समृद्धि और विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रशासक प्रफुल पटेल ने कवरत्ती पहुंचकर विकास कायार्ें का लिया जायजा

Vijay Bhatt

Leave a Comment