असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 16 मार्च। दमण-दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने पुराने बकायेदारों से बकाया वसूलने के लिए नया तरीका अपनाते हुए बकायेदार के घर के बाहर बैंडबाजा लेकर बैंक की टीम को भेजना शुरु किया है। आज इसकी शुरुआत दमण के पूर्व बीडीओ खालपा पटेल निवासी भीमपोर के घर से की गयी। दमण-दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर एवं रिकवरी ऑफिसर ईश्वर पटेल और उनकी टीम ने खालपा पटेल के बाहर बैंडबाजा बजाकर उन्हें बैंक की बकाया राशि चुकाने का निर्देश दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग एक घंटे तक खालपा पटेल के घर के बाहर बैंडबाजा बजता रहा। इस दौरान बैंक के कर्मचारी हाथ में खालपा पटेल के नाम का बैनर लेकर दरवाजे पर खडे रहे। बैनर पर बडे-बडे अक्षरों में लिखा हुआ था ” श्रीमान खालपाभाई भवलाभाई पटेल भीमपोर निवासी, एक्स बीडीओ दमण द्वारा बैंक की लोन रुपये 1,68,23,370/- चुकाना बाकी है। लोन की भरपाई करने की विनंती”। दमण-दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बकाया वसूलने की इस नई पद्धति से जनता में काफी कौतुहल फैल गया था। लोग इस नजारे को दूर से देख भी रहे थे। उल्लेखनीय है कि दमण के पूर्व बीडीओ एवं शिवम प्लास्टिक के मालिक खालपा पटेल ने 1996 में इसी बैंक से 20 लाख टर्म लोन और 10 लाख सीसी लोन कंपनी चलाने के लिए लिया था। बैंक द्वारा कई बार उन्हें लोन का बकाया चुकाने के लिए निवेदन किया गया लेकिन उनके द्वारा बैंक का पैसा नहीं चुकाया गया। आखिरकार बैंक ने आज आखिरी रास्ता अपनाते हुए बैंडबाजे के साथ बकाया वसूलने का निर्णणय लिया। ज्ञात हो कि दमण-दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एडमिनिस्ट्रेटर करणजीत वाडोदरिया ने बैंक के बकायेदारों को स्पष्ट संदेश दिया है कि इमानदारी से बैंक का बकाया लौटाये वरना आपके घर के बाहर भी बैंडबाजा लेकर दमण-दीव स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की टीम पहुंचेगी।