असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 14 मार्च। इंटरनेशनल संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर जी इन दिनों संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रवास पर हैं। इस दौरान संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल और पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर जी के बीच प्रदेश में नशा निवारण और युवा पीढ़ी को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने प्रदेश में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से युवा पीढ़ी और समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। प्रशासक प्रफुल पटेल ने प्रदेश में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्था के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल और पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर ने एक-दूसरे को गुलदस्ता भेंटकर एवं शॉल ओढाकर अभिवादन किया। वहीं प्रशासक प्रफुल पटेल ने पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।