asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार: परीक्षा केन्द्र सज्ज

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 13 मार्च। गुजरात शिक्षण बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का 14 मार्च से शुभारंभ हो रहा है। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण एवं दीव के तीनों जिलों में प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश में सभी परीक्षा केंद्रों को तमाम आवश्यक सुविधाओं से सज्ज कर दिया गया है। प्रदेश के तीनों जिलों में 10वीं के कुल 13 परीक्षा केंद्रों, 12वीं विज्ञान प्रवाह के 4 केंद्रों एवं 12वीं सामान्य प्रवाह के 10 केंद्रों पर परीक्षा की पूरी तैयारियां हो चुकी है। प्रदेश के तीनों जिलों में 10वीं के कुल 8207 छात्र एवं 12वीं के कुल 5705 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग संघ प्रशासन दादरा नगर हवेली और दमण-दीव द्वारा बोर्ड के दिशानिर्देश अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा खंडों को सीसीटीवी कैमरा से सज्ज कर दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा हेतु पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है। स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा्र्थिथयों की सुविधा हेतु पेयजल तथा शौचालय की पुख्ता व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। 14 मार्च को परीक्षा के प्रथम दिन तमाम परीक्षा केंद्रों पर उच्च अधिकारियों द्वारा परीक्षार्थियों का स्वागत एवं शुभकामनाएं दी जाएगी। अत: प्रशासन द्वारा सभी छात्र पूर्ण रूप से भयमुक्त वातावरण में परीक्षा दे यह प्रशासन ने सुनिश्चित किया है। सभी परीक्षार्थियों को सफलता हेतु शुभकामनाएं दी गयी है।

Related posts

दादरा नगर हवेली लोकसभा उपचुनाव में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिवसेना प्रत्याशी कलाबेन डेलकर के लिए मांगे वोट

Vijay Bhatt

दमण में स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन आज: प्रशासक प्रफुल पटेल स्वच्छता प्रहरी एप का करेंगे विमोचन

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल ने दानह में मेडिकल कॉलेज सहित निर्माणाधीन साइटों का किया दौरा

Vijay Bhatt

Leave a Comment