asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दाभेल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पर दमण प्रीमियर लीग सीजन-3 का हुआ भव्य आगाज

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 10 मार्च। दमण-दीव के पूर्व सासंद स्व. डाह्याभाई पटेल द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए शुरु किये गये दमण प्रीमियर लीग के आयोजन के सिलसिला को आगे बढाते हुए उनके पुत्र एवं संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव भाजपा सचिव जिज्ञेश पटेल ने आज पूर्व सासंद स्व. डाह्याभाई पटेल के जन्मदिन पर दमण प्रीमियर लीग सीजन-3 का भव्य आयोजन किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आज सुबह दाभेल ग्रुप ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच चंचलबेन डाह्याभाई पटेल, वरिष्ठ अग्रणी गुलाब पटेल और घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल ने दमण प्रीमियर लीग सीजन-3 का उद्घाटन किया। इस दौरान दाभेल सरपंच हेमाक्षी पटेल, जिला पंचायत सदस्यों में रीना पटेल, वर्षिका पटेल, सिंपल पटेल, सुनीता हलपति, संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरीश पटेल, घेलवाड भाजपा मंडल प्रमुख अम्रत पटेल, सुरेश पटेल, कनू पटेल, हर्षद पटेल, नवीन पटेल, पियूष पटेल सहित के अग्रणियों ने उपस्थित रहकर खिलाडियों का उत्साह बढाया। इसके पहले दाभेल ग्रुप ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच चंचलबेन डाह्याभाई पटेल, हिताक्षी पटेल, जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल एवं स्मीरा जिज्ञेश पटेल ने स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर दमण-दीव के पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल का जन्मदिन मनाया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव एवं पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल के पुत्र जिज्ञेश पटेल ने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए कहा कि मेरे पिताश्री पूर्व सांसद स्वर्गीय डाह्याभाई पटेल ने युवाओं को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाने के उद्देश्य से दमण प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया था। आज वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके उद्देश्य को सार्थक करने के लक्ष्य के साथ हम अपनी टीम के साथ दमण प्रीमियर लीग के कांरवा को आगे बढाते हुए आज दमण प्रीमियर लीग सीजन-3 का आयोजन कर रहे है। जिज्ञेश पटेल ने कहा कि आप सभी खिलाडियों के उत्साह और उमंग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दमण प्रीमियर लीग को लेकर आप में कितना जोश भरा हुआ है और क्रिकेट को लेकर आपका कितना लगाव है। दमण प्रीमियर लीग सीजन-1, सीजन-2 से भी दमण प्रीमियर लीग सीजन-3 यादगार बनने जा रहा है। जिज्ञेश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी और हमारे प्रदेश के प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल आपकी चिंता करते है, युवाओं की चिंता करते है, आप सभी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके हमारे प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करे। सप्ताह भर चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। आज से शुरु हुआ दमण प्रीमियर लीग सीजन-3 19 मार्च 2023 तक चलेगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में जिज्ञेश पटेल को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम स्पोर्ट्स क्लब के भरत पटेल, लक्ष्मण बी. पटेल, दीपक के. पटेल, अम्रत जे. पटेल, अरविंद जे. कामली सहित के साथी पूरा सहयोग दे रहे है।

Related posts

सभी काउंसिलरों का विश्वास खो चुकी डीएमसी प्रेसिडेंट सोनल पटेल को दे देना चाहिए इस्तीफा : काउंसिलर नैना टंडेल

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल से गुजरात नेवल एरिया फ्लैग कमांडिंग ऑफिसर रियर एडमिरल पुरुवीर दास ने की मुलाकात

Vijay Bhatt

आजादी के 75 वर्ष पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को दिया है घर-घर तिरंगा फहराने का अधिकार: प्रशासक प्रफुल पटेल

Vijay Bhatt

Leave a Comment