asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

मोटी दमण में 2 एकड़ में बनने वाले इस्कॉन मंदिर के बारे में इस्कॉन पदाधिकारियों ने दी जानकारी

– बच्चों को सनातन पद्धति से जोड़ने के लिए गुरूकुल का भी होगा निर्माण: कमल लोचन प्रभु – धर्म एवं शिक्षा का केन्द्र इस्कॉन मंदिर और गुरुकुल का होगा निर्माण: गोपाल टंडेल (दादा)
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 25 जनवरी। दमण जिले के मोटी दमण क्षेत्र के पटलारा विस्तार में बनने वाले इस्कॉन मंदिर के बारे में इस्कॉन दमण कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। जिसमें कमल लोचन प्रभु ने बताया कि मोटी दमण पटलारा में 2 एकड में इस्कॉन मंदिर बनेगा। इसका शिलान्यास 27 जनवरी को सुबह 11 बजे दमण इस्कॉन कमेटी के चेयरपर्सन गोपाल टंडेल (दादा) एवं वाइस चेयरमैन बालू पटेल करेंगे। उन्होंने बताया है कि भव्य मंदिर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। मंदिर के निर्माण से भगवान की महिमा का प्रचार-प्रसार भी होगा। उन्होंने ने बताया कि मंदिर के लिए दमण जिले के पटलारा क्षेत्र को चुना गया है। यह भीड़-भाड़ से दूर शांत वातावरण वाला इलाका है। इससे भक्तों को ध्यान और साधना के लिए एकाग्रचित वातावरण मिलेगा। मंदिर के बनने से आसपास के क्षेत्रों का विकास स्वत: होगा। बच्चों को सनातन पद्धति से जोड़ने के लिए एक गुरुकुल का भी निर्माण किया जाएगा, गुरुकुल में बच्चों को हर प्रकार की शिक्षा दी जाएगी जिसमें मुख्य रुप से आधुनिक शिक्षा भी सम्मिलित है। इस गुरुकुल में बच्चों को आध्यात्मिक एवं भौतिक शिक्षा हर प्रकार की शिक्षा दी जाएगी, ताकि बच्चे अपने सनातन पद्धति से भी जुड़े और आधुनिक शिक्षा पद्धति को ग्रहण करके उच्च स्थानों पर भी पहुंचे। दमण इस्कॉन कमेटी के चेयरपर्सन गोपाल टंडेल (दादा) ने बताया कि मोटी दमण के पटलारा में धर्म एवं शिक्षा का केन्द्र इस्कॉन मंदिर और गुरुकुल का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इस्कॉन की स्थापना 1966 में भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा की गई थी और वर्तमान में इसकी दुनिया भर में 1000 से अधिक शाखाएं और भारत में 250 से अधिक शाखाएं हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि शांतिबेन वरजीवनदास सागर ने मोटी दमण में इस्कॉन मंदिर निर्माण के लिए 2 एकड़ जमीन दान में दी है। उन्होंने बताया कि मोटी दमण का यह स्थान देवभूमि है, यह न केवल दमण बल्कि गुजरात की भी आध्यात्मिक राजधानी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक सुंदर मंदिर, स्कूल गुरुकुल और आश्रम एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण की पहल की गई है। इस मंदिर के निर्माण हो जाने के बाद जब पर्यटक दमण आयेंगे तो इस्कॉन मंदिर की मुलाकात जरुर लेगें। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण मंे सभी को सहयोग देना चाहिए, इस मंदिर के निर्माण में दमण के अनेक लोग सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। इस प्रेसवार्ता में दमण इस्कॉन कमेटी के चेयरपर्सन गोपाल टंडेल (दादा), वाइस चेयरमैन बालू पटेल, सरपंच शांतू पटेल, दीपक सुंदर, विशाल कुंद्रा, वलसाड़ क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर संचालक रामायण पराण सहित की उपस्थिति रही।

Related posts

बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रदीप किशोरीलाल शर्मा को केंद्रशासित प्रदेश दमण और दीव का नियुक्त किया प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश प्रशासन को बिजली कारोबार के साथ-साथ 1000 करोड रु. की बिजली ग्राहकों की डिपॉजिट भी टोरेंट पॉवर को सौंपनी पडेगी !!

Vijay Bhatt

भारतीय तटरक्षक वायु स्टेशन दमण ने स्वच्छता ही सेवा के तहत 75 मिनट की प्रेरक दौड़ का किया आयोजन

Vijay Bhatt

Leave a Comment