asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल ने रोटरी क्लब ऑफ भरुच के 8 ए-साइड कॉपार्ेरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 22 जनवरी। दमण के स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर रोटरी क्लब ऑफ भरुच द्वारा 8 ए-साइड कॉपार्ेरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने टूर्नामेंट का उद्घाट किया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3060 के गवर्नर श्रीकांत इंदानी, भरुच के पूर्व विधायक एवं इस टूर्नामेंट के संस्थापक दुष्यंत पटेल, दमण कलेक्टर तपस्या राघव, दमण एसपी अमित शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मोहित मिश्रा, रोटरी क्लब ऑफ भरुच के प्रमुख विहंग सुखडिया, डीआईए के प्रमुख पवन अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल का डीआईए प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल एवं रोटरी क्लब ऑफ भरुच के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भरुच जिले की 13 कॉपार्ेरेट कंपनियों के साथ डीआईए, सरीगाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, दमण-दीव प्रशासन एवं रोटरी क्लब ऑफ भरुच की कुल 16 टीमांे ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल ने एक दिव्यांग लडकी को इले्ट्रिरक मोटर वाली त्रिसाइकल प्रदान किया, जिससे उस दिव्यांग लडकी के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आयेगा। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब ऑफ भरुच द्वारा 8 ए-साइड कॉपार्ेरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की 18वीं आवृत्ति का दमण में आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट से जो भी धनराशि एकत्र होगी उससे भरुच नगरपालिका के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास बनाया जायेगा।

Related posts

दमण-दीव सांसद लालू पटेल एवं पटेल समाज के अग्रणियों ने संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरीश पटेल को दी शुभकामनाएं

Vijay Bhatt

दीव-सिलवासा स्मार्ट सिटी के बाद खानवेल बनेगा विकास का केन्द्र: प्रफुल पटेल

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी और प्रशासक प्रफुल पटेल का आभार : सांसद लालू पटेल

Vijay Bhatt

Leave a Comment