असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 22 जनवरी। दमण के स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर रोटरी क्लब ऑफ भरुच द्वारा 8 ए-साइड कॉपार्ेरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने टूर्नामेंट का उद्घाट किया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3060 के गवर्नर श्रीकांत इंदानी, भरुच के पूर्व विधायक एवं इस टूर्नामेंट के संस्थापक दुष्यंत पटेल, दमण कलेक्टर तपस्या राघव, दमण एसपी अमित शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मोहित मिश्रा, रोटरी क्लब ऑफ भरुच के प्रमुख विहंग सुखडिया, डीआईए के प्रमुख पवन अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल का डीआईए प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल एवं रोटरी क्लब ऑफ भरुच के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भरुच जिले की 13 कॉपार्ेरेट कंपनियों के साथ डीआईए, सरीगाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, दमण-दीव प्रशासन एवं रोटरी क्लब ऑफ भरुच की कुल 16 टीमांे ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल ने एक दिव्यांग लडकी को इले्ट्रिरक मोटर वाली त्रिसाइकल प्रदान किया, जिससे उस दिव्यांग लडकी के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आयेगा। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब ऑफ भरुच द्वारा 8 ए-साइड कॉपार्ेरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की 18वीं आवृत्ति का दमण में आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट से जो भी धनराशि एकत्र होगी उससे भरुच नगरपालिका के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास बनाया जायेगा।