– भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को एशिया कप में मैच जीतने के बाद शुरु हुई हिंसा अभी भी जारी : पिछले हप्ते हिन्दूओं की कारों, घरों एवं मंदिर को बनाया गया निशाना
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, लीसेस्टर 19 सितंबर। ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में पिछले महीने 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद शुरु हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पूरा ब्रिटेन महारानी के मौत से सदमे में है, शोक मना रहा है और दूसरी तरफ लीसेस्टर शहर में पाकिस्तानी समर्थक हिन्दूओं को निशाना बना रहे है। बडी संख्या में पाकिस्तानी मुस्लिम और उनके समर्थक हिन्दूओं के निवास क्षेत्र में पहुंच जाते है और हाथों में डंडे एवं अन्य हथियार लेकर हिन्दूओं की गाडियों, मकानों एवं मंदिर पर हमले कर भय का वातावरण फैला रहे है। ताजा घटना के बाद ब्रिटेन के भारतीय उच्चायोग ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आज ट्वीट कर ऐसी घटनाओं की कडे शब्दों में निंदा की है। भारतीय उच्चायोग के ओर से कहा गया है कि यूके ऑथोरिटी के सामने हिन्दूओं पर हो रहे हमले के मामलें को मजबूती उठाया है और इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही साथ लीसेस्टर में निवास करने वाले हिन्दूओं को सुरक्षा देने की भी मांग की है। गौरतलब है कि 28 अगस्त से भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव शुरु हुआ था। कुछ दिन पहले भी पाकिस्तानी मुस्लिमों एवं उनके समर्थकों द्वारा हिन्दू आबादी वाले क्षेत्रों में एक साथ पहुंचकर आंतक मचाया था। दो दिन पहले फिर ऐसी घटना सामने आने के बाद भारत सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हिन्दू समाज की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दखल दिया है।