asliazadi
विदेश

शिक्षा के क्षेत्र में लक्षद्वीप का भी हो रहा है भाग्योदय: प्रशासक प्रफुल पटेल ने शिक्षा व्यवस्था सुधार को दी है प्राथमिकता

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, लक्षद्वीप 3 अगस्त। केन्द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में भी प्रशासक प्रफुल पटेल ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार के संकल्प के साथ बच्चों को उज्जवल भविष्य देने के लिए आधुनिक शिक्षा सुविधाएं तैयार करना शुरु कर दिया है। पिछले डेढ सालों में लक्षद्वीप में स्कूलों के नवीनीकरण, आधुनिक शिक्षा पद्धति एवं स्कूली बच्चों को पौष्टिक आहार देने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासक प्रफुल पटेल ने अपने लक्षद्वीप दौरे में आज कवरत्ती स्थित जे. बी. स्कूल (ईस्ट) का दौरा किया। इस दौरे में प्रशासक प्रफुल पटेल ने स्कूल का निरीक्षण करने के साथ-साथ छोटे-छोटे के बीच बैठकर बातचीत की। छोटे-छोटे बच्चे प्रशासक प्रफुल पटेल से हाथ मिलाते और बातचीत करते नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि 2016 में पहले दमण-दीव और बाद में दादरा नगर हवेली की कमान मिलने पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने शिक्षा को ही अपनी पहली प्राथमिकता रखी थी। जिसका परिणाम आज संघ प्रदेश थ्रीडी के तीनों जिलों में आधुनिक शिक्षा पद्धति, आधुनिक व्यवस्था और आधुनिक शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा के साथ देखा जा सकता है। आनेवाले दो-तीन वषार्ें में लक्षद्वीप में भी शिक्षा आधुनिक और सुविधाएं केन्द्रशासित प्रदेश थ्रीडी की तरह नजर आयेंगी।

Related posts

न्यूजीलैंड में भारतीयों की एंट्री 28 अप्रैल तक बैन

Vijay Bhatt

ब्रिटेन ने की अपने तीसरे कोरोना टीके की शुरूआत, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

Vijay Bhatt

ब्रिटेन में अब 30 वर्ष से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन का दूसरा विकल्प मिलेगा

Vijay Bhatt

Leave a Comment