– डीआईए प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट शरद पुरोहित, ट्रेजरर एस. के . शुक्ला, डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट रमेश कुंदनानी एवं बाबूलाल शर्मा ने प्रशासक प्रफुल पटेल से मुलाकात कर किया अभिवादन
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 21 जुलाई। दमण में निफ्ट कैंपस की स्थापना के लिए डीआईए की टीम ने संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप प्रशासक प्रफुल पटेल का आभार माना। डीआईए प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट शरद पुरोहित, ट्रेजरर एस. के . शुक्ला, डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट रमेश कुंदनानी एवं बाबूलाल शर्मा ने प्रशासक प्रफुल पटेल से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। डीआईए के टीम ने प्रशासक को दिये अभिवादन पत्र में लिखा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और आपके कुशल नेतृत्व एवं भगीरथ प्रयास से संघ प्रदेश में कई परिवर्तनकारी सुधार शुरू किए गए हैं। राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) का 18वां कैम्पस की स्थापना इन्हीं सुधारों की श्रृंखला में दमण-दीव-दादरा नगर हवेली के लिए उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक स्वर्णिम पल है, क्योंकि संघ प्रदेश में कपड़ा उद्योग की एक महत्वपूर्ण उपस्थिति है। दमण में निफ्ट कैम्पस खुलने से क्षेत्र के उद्योगों एवं समस्त अर्थव्यवस्था पर एक सह-क्रियात्मक प्रभाव पड़ेगा। नये निवेश के द्वार खुलेगा। निफ्ट के खुलने से दमण को नई ऊर्जा प्राप्त होगी, क्योंकि इसके विद्यार्थी अपने स्वयं की दक्षता वाले क्षेत्र में उद्योग के प्रदर्शन के लाभ उठाने में सक्षम होंगे। संघ प्रदेश के उद्योगों से विद्यार्थियों को वास्तविक प्लांट मशीन को लाइव अनुभव करने का अवसर मिलेगा जो उनके रोजगार को बढाने एवं एक स्वर्णिम भविष्य के लिए उनके रोजगार क्षमता को बढ़ाने में मार्ग प्रशस्त करेगा और यह संघ प्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री की देश को उन्नत राष्ट्रों में शामिल करने की उनकी प्रतिबद्धता और प्रयासों का एक सबूत हैं। दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की चिंता करके राष्ट्रीय संस्थान संघ प्रदेश थ्रीडी में लाने के लिए दमण उद्योगजगत आपका बहुत आभारी है।