असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 12 जुलाई। देश के गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से गुजरात के वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल मंत्री कनू देसाई ने नई दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से गुजरात राज्य के विभिन्न विकासलक्षी कार्यों के बारे में गुजरात के मंत्री कनू देसाई ने चर्चा-विचारणा की। इस दौरान गुजरात राज्य से जुडे विभिन्न विषयों पर गृहमंत्री शाह का मार्गदर्शन भी लिया। इस दौरान गुजरात के वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल मंत्री कनू देसाई ने केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का शॉल ओढाकर अभिवादन भी किया था।