असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 17 जून। टोरेंट पावर कंपनी ने संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव की डीएनएच डीडी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लि. की 51% हिस्सेदारी खरीदकर संघ प्रदेश की बिजली वितरण व्यवस्था एवं खुदरा कारोबार का ठेका हासिल तो कर लिया लेकिन इस निगम को चलाने के लिए निवेश के नाम पर टोरेंट पावर शायद ठंेगा ही दिखा रहा है। क्योंकि डीएनएच डीडी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लि. की बोर्ड मीटिंग में निगम को चलाने के लिए मार्केट (बैंक)से 1500 करोड रुपये का लोन इस निगम के नाम पर उठाने का प्रस्ताव रखकर सबको चौंका दिया। यहां सवाल यह उठता है कि अगर संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासन से टोरेंट पावर को डीएनएच डीडी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लि. के नाम पर 1500 करोड रुपये का लोन बैंक से लेने का ग्रीन सिग्नल मिल जाता है तो 1500 करोड रुपये का सालाना व्याज सिर्फ 10% गिने तो लगभग 150 करोड रुपया होता है। गुजराती में एक कहावत है ”माल पर ही जकात होती है”। यानि कि 1,45,000 प्रदेश के बिजली ग्राहकों के सिर 150 करोड रुपये का अतिरिक्त बोझ पड सकता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टोरेंट पावर को मार्केट (बैंक) से लोन उठाने की अनुमति प्रशासन की ओर से मिली है या नहीं। संघ प्रदेश थ्रीडी में 1 अप्रैल 2022 से 17 जून 2022 तक यानि 78 दिनों में टोरेंट पावर कंपनी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोडते हुए बिना बताये पावर कट, पावर स्ट्रीप, बिजली के दरों में बढोत्तरी, सर्विस के नाम पर टेलिफोनिक वार्तालाप करके प्रदेश की जनता, व्यापारियों एवं उद्योगजगत को परेशान-परेशान कर दिया है। यहीं हाल रहा तो आने वाले एक-दो सालों में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव बिजली के दरों में महाराष्ट्र और गुजरात के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बराबरी करेगा। गौरतलब है कि पिछले 6 सालों में दादरा नगर हवेली विद्युत वितरण निगम और दमण-दीव विद्युत विभाग पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दरें, 24७7 बिजली सप्लाई, बिजली कनेक्शन, बिजली क्षमता बढाने तथा बिल के भुगतान सहित सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। सालों की मेहनत और पूरे देश में कमाये हुए नाम को सिर्फ 78 दिनों में धरातल पर लाने का टोरेंट पावर ने जो काम किया है इससे जनता, व्यापारी एवं उद्योगजगत में भारी नाराजगी है।