असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 24 मई। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव प्रशासन के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग दमण एवं दमण जिला पंचायत द्वारा संघ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र क्रिडा संस्कृति विकास हेतु प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश में युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सचिव अंकिता आनंद एवं समाहर्ता डॉ. तपस्या राघव के मार्गदर्शन में और युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता एवं दमण जिला पंचायत के सीईओ आशीष मोहन के सहयोग से दमण जिले के सभी ग्राम पंचायत में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। दमण जिला खेल महोत्सव 24 मई से 31 मई 2022 तक दमण जिले के 6 अलग-अलग ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। इस दमण जिला खेल महोत्सव में खिलाडियों के लिए टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर, रनिंग इन 4 खेलों की स्पर्धा का आयोजन किया गया है। दमण जिला खेल महोत्सव में दमण के ग्रामीण क्षेत्र के 2000 से ज्यादा खिलाडियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। आज दमण जिला कलेक्टर डॉ. तपस्या राघव ने ध्वजारोहण एवं मशाल जलाकर दमण जिला खेल महोत्सव 2022 का शानदार उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कलेक्टर डॉ. तपस्या राघव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी एवं प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल जी के मार्गदर्शन में मेरा पूरा प्रयास है कि दमण जिले के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को हर संभव सुविधाएं मिले और हमारे खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल जी संघ प्रदेश थ्रीडी की जनता की छोटी-छोटी जरुरतों का पूरा ध्यान देते हैं। दमण जिला खेल महोत्सव स्थानीय खेलों को बढावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस जिला खेल महोत्सव को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। गांव-गांव से खिलाडी खेलों में हिस्सा ले रहे है। हमारी बेटियां भी इस खेल महोत्सव में बराबरी के साथ भाग ले रही है और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। आज इस अवसर पर दमण जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन पटेल ने अपने स्वागत वक्तव्य में इस खेल महोत्सव का पूरा श्रेय प्रशासक प्रफुल पटेल को दिया। दमण जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन पटेल ने कहा कि प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल जी के मार्गदर्शन एवं सुझाव के कारण दमण जिले में फिर से ग्रामीण खेल महोत्सव का आयोजन संभव हुआ है। नवीन पटेल ने कहा कि जिला समाहर्ता ने मुझे बुलाकर कहा कि दमण में विभिन्न समाजों के टूर्नामेंट चलते रहते है। दमण जिला स्तर पर खेल महोत्सव का आयोजन किया जाये जिसमें सभी समाजों के युवा एक साथ खेल सके। उन्होंने खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों का उत्साह भी बढाया। आज के इस उद्घाटन अवसर पर दमण जिला पंचायत की उपाध्यक्ष मैत्री पटेल, बीडीओ प्रेमजी मकवाणा, दमण जिला पंचायत के सदस्यों, सरपंचों एवं पंचायत सदस्यों सहित बडी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। इस खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए तालुका खेल संयोजक देवराज सिंह राठोड, खेल विभाग एवं दमण जिला पंचायत के कर्मचारी, पंचायत सचिव, विभाग के स्पोर्ट्स कोच एवं विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अपना योगदान दे रहे है। आज के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश टंडेल और आभार विधि सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अक्षय कोटलवार ने की थी।