– श्री झरीमरी माता एवं श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को दिया गया विराम – आज प. पूज्य देवुभाई जोशी का जन्मदिन भी था: सांसद लालू पटेल के साथ देवुभाई जोशी ने काटा केक – जयंती पटेल ने शहर की जनता की ओर से सांसद लालू पटेल को पुष्पगुच्छ देकर 13 साल के सांसद सफर की दी शुभकामनाएं – सांसद लालू पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का माना आभार, कहा उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा जनता के आशीर्वाद से मैं सफल हुआ हूं: प्रशासक प्रफुल पटेल को विकास पुरुष बताते हुए उनका भी माना दिल से आभार
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 16 मई। श्री झरीमरी माता एवं श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण को आज विराम दिया गया। इस अवसर पर अपने 13 साल का सांसद कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने वाले दमण-दीव सांसद लालू पटेल खास तौर पर उपस्थित रहे। जयंती पटेल ने दमण शहर की जनता की ओर से सांसद लालू पटेल को उनके 13 वर्ष के सफल सांसद कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। कथा में मौजूद बडी संख्या में दमणवासियों ने तालियों की गडगडाहट से अपने लोकप्रिय सांसद लालू पटेल का अभिवादन भी किया। सांसद लालू पटेल ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने सफल कार्यकाल का श्रेय दमण-दीव की जनता को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं सहयोग तथा आप सभी के आशीर्वाद से मैं सफल हुआ हूं। सांसद लालू पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। देश के लिए हमारे मोदी जी को और भी बहुत कुछ करना है। सांसद लालू पटेल ने कथा के मंच से पीएम मोदी के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना की। सांसद लालू पटेल ने दमण-दीव के अद्भुत विकास के लिए प्रशासक प्रफुल पटेल का आभार माना। आज जिसके सानिध्य में इस कथा का आयोजन हो रहा है ऐसे प. पूज्य देवुभाई जोशी का जन्मदिन भी था। कथा के आयोजकों ने सांसद लालू पटेल के 13 साल के कार्यकाल और देवुभाई जोशी के जन्मदिन के अवसर पर केक सेरेमनी का आयोजन किया था। दोनों ही महानुभावों ने साथ-साथ केक काटा था। इस अवसर पर कथाकार दर्शनभाई जोशी ने भी सांसद लालू पटेल को अबतक के कार्यकाल के लिए बधाईयां देते हुए आनेवाले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी थी। ज्ञात हो कि पिछले 7 दिनों से श्री झरीमरी माता एवं श्री नीलकंठ महादेव मंदिर भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण का बडी संख्या में नागरिकों ने लाभ लिया। मंडल की ओर से सभी नागरिकों एवं आमंत्रित महेमानों का उपस्थित रहने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।