– दलवाडा डेंटल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के पास झाडियों से मिली फरार आरोपी रंजीत यादव की लाश: पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 11 मई। कडैया पुलिस थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले हत्यारे पति की फांसी लगाई हालत में लाश मिली है। 8 मई को शराब के नशे में सुनीता रमाजीत (38) निवासी डोरी कडैया की उसके पति रमाजीत उर्फ रंजीत यादव ने शराब के नशे में बाहर टहलने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिवारजनों को उसकी लाश सुनीता इंटेक ऑर्केम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की दीवाल के पीछे झाड़ियों में मिली थी। परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति रमाजीत उर्फ रंजीत यादव के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरु कर दी थी। आज पुलिस ने सीसीटीवी और टेक्निकल सहायता से आरोपी रमाजीत उर्फ रंजीत यादव तक पहुंची थी। हालांकि पुलिस को झाडियों के बेल से गले में फांसी लगाई हालत में मृतक की लाश मिली है। प्रथम दृष्टि से अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने यहां आकर आत्माहत्या कर ली होगी। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।