– कोविड-19 गाइडलाइन के अंतर्गत परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा देश का गणतंत्र दिवस: कलेक्टर डॉ. राकेश मिन्हास – पुलिस और आईआरबीएन बटालियन ने संयुक्त रूप से हेडक्वॉर्टर रोड पर किया परेड रिहर्सल
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 21 जनवरी। दादरा नगर हवेली में परंपरागत तरीके से देश का गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कलेक्टर डॉ. राकेश मिन्हास ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्टर परिसर में एक बैठक किया। जिसमें जिला अधिकारी ने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने और परंपरागत तरीके से गणतंत्र दिवस मनाने के लिए संबंधित विभागों को दिशानिर्देश दिया। कलेक्टर डॉ. राकेश मिन्हास के आह्वान पर कलेक्टर परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह को आयोजित करने के लिए किए गए बैठक में उपजिला अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान जिला अधिकारी ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सिलवासा स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित करने के निर्देश दिए और कोविड-19 के अंतर्गत परंपरागत तरीके से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए। वहीं गणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग, इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान और होमगार्ड सहित एनसीसी के जवानों ने भी परेड रिहर्सल किया।