– श्री कामली ज्ञाति मंडल ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक अग्रणियों का किया सम्मान
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 25 दिसंबर। श्री कामली ज्ञाति मंडल की चला पटेल फलिया में आज सुबह 10 बजे समाज के हॉल में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में दमण जिले के सोमनाथ ग्राम पंचायत की सरपंच चैताली कामली और भाजपा नेता महेन्द्र कामली शामिल हुए। इस अवसर पर श्री कामली ज्ञाति मंडल के पदाधिकारियों ने सोमनाथ ग्राम पंचायत की सरपंच चैताली कामली और भाजपा नेता महेन्द्र कामली को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस बैठक में श्री कामली ज्ञाति मंडल चला पटेल फलिया के प्रमुख धरमभाई, उपप्रमुख नितिनभाई, कोषाध्यक्ष मनीषभाई, मंत्री जिज्ञेशभाई, भालचंद्रभाई, जीतुभाई, शेतलभाई, पीनाकिनभाई, नवीनभाई, अरुणभाई, बाबूभाई, हितेशभाई सहित की उपस्थिति रही। इस बैठक के दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-विचारणा की गई। इसके साथ ही समाज के शिक्षित बच्चों को आगे बढाने एवं समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, शैक्षणिक प्रवृत्तियों एवं समाज के विकास के लिए चर्चा की गई। चालू वर्ष में समूह विवाह आयोजन करने पर भी विचार किया गया।