असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 26 अप्रैल। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण तथा दीव की सबसे युवा जनप्रतिनिधि दमण जिला पंचायत की उपप्रमुख मैत्री पटेल ने आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। जिला पंचायत उपप्रमुख मैत्री पटेल ने 1 मई 2021 से 18 से 45 आयु वाले लोगों के लिए शुरु होने जा रहे वैक्सीनेशन अभियान से जुडने की युवाओं से अपील भी की। मैत्री पटेल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ निर्णायक लडाई वैक्सीनेशन से ही संभव है। वर्तमान में 45 एवं अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल के बाद भी जारी रहने वाला है। लेकिन जहां तक हो सके 45 वर्ष और उससे ज्यादा आयु वाले नागरिक जितना संभव हो सके 30 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन लगवा ले। 1 मई से 18 से 45 वर्ष के आयु वाले नागरिकों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है तब युवाओं को सबसे ज्यादा इस अभियान को सफल बनाना है। 18 वर्ष की आयु पार कर चुके युवाओं को खुद भी कोरोना की वैक्सीन लगवानी है और अपने परिवारजनों, पडोसियों, मित्रमंडल तथा समाज के लोगों का वैक्सीनेशन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभानी है। दमण जिला पंचायत की उपप्रमुख मैत्री पटेल ने कहा कि संघ प्रदेश प्रशासन एक तरफ कोरोना के खिलाफ लडाई लडकर नागरिकों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए 24७7 काम कर रहा है। साथ ही साथ बडे पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान को भी सफलतापूर्वक चला रहा है। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव प्रशासन के जनहितैषी अभिगम का भी लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है।
previous post