मुंबई (ईएमएस)। सोना और चांदी में एक बार फिर खरीदारी का मौका बनता दिख रहा है। बुधवार की शानदार तेजी के बाद गुरुवार को इसमें एक बार फिर सुस्ती देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना हल्की सुस्ती के साथ शुरू हुआ है, हालांकि इसमें कमजोरी धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी वायदा में 150 रुपए प्रति किलो की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बुधवार को एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा 440 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 46362 रुपए पर बंद हुआ था। कल सोना वायदा ने इंट्रा डे में 46420 की ऊंचाई को भी छुआ और 45742 के स्तर तक लुढ़का। गुरुवार को सोने में शुरुआत हल्की सुस्ती के साथ हुई है, लेकिन ये गिरावट अब बढ़ रही है। हालांकि भाव अब भी 46,000 के ऊपर बने हुए हैं। इस हफ्ते सोना 1670 रुपए प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है।
previous post