– संघ प्रशासन की ओर से जवाब के लिए मांगा गया था समय : 3 मई को होगी अगली सुनवाई – इंद्रजीत परमार को मेडिकल ग्राउंड पर किया जा रहा है रिहा : दानह जिला प्रशासन
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 07 अप्रैल। संघ प्रशासन द्वारा शराब तस्करी में सहयोग करने के आरोपों के तहत तीन महीने पहले गिरफ्तार किये गये इंद्रजीत परमार को आज मुंबई हाईकोर्ट से फौरी राहत मिली है। मुंबई हाईकोर्ट में संघ प्रशासन द्वारा जवाब दायर करने के लिए समय मांगा गया था इसी बीच मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई कर रहे सीनियर जज शिंदे और जज पटोले की खंडपीठ ने प्रशासन द्वारा जवाब दायर करने के लिए मांगे गये समय के आधार पर इंद्रजीत परमार को रिहा करने का आदेश दिया और अगली सुनवाई 3 मई 2021 को निर्धारित की। आज के रिहाई के आदेश पर संघ प्रशासन ने भी खुलासा करते हुए कहा कि मेडिकल ग्राउंड के आधार पर इंद्रजीत परमार को रिहा किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया कि इंद्रजीत परमार के पुत्र ने अपने पिता को मेडिकल ग्राउंड पर रिहा करने की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद इंद्रजीत परमार की मेडिकल जांच भी की गई थी। जांच में पाया गया कि इंद्रजीत परमार का स्वास्थ्य बेहतर नहीं है इसके कारण उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया था। इंद्रजीत परमार को मेडिकल ग्राउंड पर रिहा करने की जानकारी आज मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान भी दे दी गई थी। जिसके बाद मुंबई हाईकोर्ट ने 3 मई को अगली तिथि तक इंद्रजीत परमार को रिहा करने के आदेश को अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। खैर वजह जो भी रही हो इंद्रजीत परमार की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।